देवास। रोटरेक्ट क्लब ऑफ देवास ने कोरोना के कारण लागू हुए लॉकडाउन में साफ-सफाई में अहम भूमिका निभाने वाले सफाईकर्मियों का पुष्पमाला एवं प्रशस...
देवास। रोटरेक्ट क्लब ऑफ देवास ने कोरोना के कारण लागू हुए लॉकडाउन में साफ-सफाई में अहम भूमिका निभाने वाले सफाईकर्मियों का पुष्पमाला एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। कोरोना में जहां हर कोई अपने घर पर बैठा था। तब उसी विकट परिस्थिति में सफाईकर्मी अपनी जान की परवाह शहर को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से रात दिन सफाई में लगे रहे। संस्था सचिव हिमांशु जोशी ने बताया कि कोरोना काल में सबसे बड़ा योगदान कचरा गाड़ी चालकों एवं सफाई कर्मियों का रहा है, जिसे हम कभी नहीं भूल सकते। सभी का इटावा में स्वागत किया। इस अवसर पर रचिता राणा, आरिफ पटेल, कार्तिक थोराता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
COMMENTS