देवास लाइव। पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह ने कहा है कि क्रिमिनल कोई भी हो उस पर कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने साफ किया कि ...
देवास लाइव। पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह ने कहा है कि क्रिमिनल कोई भी हो उस पर कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने साफ किया कि क्राइम कोई भी करेगा तो उस पर कार्रवाई होगी भले ही वह नेता हो, पुलिसकर्मी हो, पत्रकार हो या अधिकारी कर्मचारी हो।
शिप्रा थाने पर एक चोरी की बाइक के मामले में देवास के दो पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गई है। एक पुलिसकर्मी शैलेंद्र राणा को लाइन अटैच किया गया है जबकि दूसरे एएसआई शकील कुरेशी को इंदौर के लिए रवानगी दे दी गई है। बाइक के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों अमित और सूरज को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। पूरे मामले की जांच सीएसपी को सौंपी गई है।
उल्लेखनीय है कि इंदौर जिले के शिप्रा थाने पर चोरी की बाइक के साथ में देवास के दो आरोपी पकड़े गए थे। इन आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि चोरी की बाइक उन्हें देवास के दो पुलिसकर्मियों ने दी है और वे उनके लिए मुखबिरी करते हैं। यही नहीं दोनों पुलिसकर्मी शिप्रा थाने पर भी पहुंच गए थे और पुलिस पर आरोपियों को छोड़ने का दबाव बनाया था।
मीडिया में रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने कार्रवाई की है पुलिसकर्मी शैलेंद्र राणा को लाइन हाजिर किया है वही एएसआई शकील कुरेशी को इंदौर की रवानगी दे दी गई है। शकील कुरेशी का कुछ दिनों पहले ही इंदौर तबादला हुआ था उसके बाद भी वह देवास में काम कर रहे थे।
COMMENTS