देवास जिले के कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर एवं सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सिंह सांगर के मार्गदर्शन में देशी, विदेशी मदिरा एवं हाथ भट्टी मदिरा का अवैध रुप से निर्माण कर विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
कंट्रोल रूम प्रभारी नागेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में आज आबकारी वृत बागली में ग्राम बढ़िया मांडू,तहसील हाटपिपल्या में मुखबिर की सूचना पर कमल पिता कैलाशचन्द्र भामी के रिहायशी मकान में विधिवत तलाशी लेने पर आरोपी कमल के आधिपत्य से मकान में बने तलघर से 8 पेटी देशी मदिरा प्लेन की बरामद की गई जो आरोपी द्वारा अवैध रूप से संग्रह कर रखी गयी थी जप्त मदिरा की मात्रा 72 बल्क लीटर होने से आरोपी की विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियमम1915 की धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया, जप्त मदिरा का बाजार मूल्य 28000 रुपए है। आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, आरक्षक अशोक सेन, राजेश जोशी एवं संगीता यादव आदि का विशेष योगदान रहा । इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी
COMMENTS