देवास। करीब 500 वर्षों से ज्यादा की प्रतिक्षा के बाद भगवान श्रीराम की जन्म भूमि पर उनका मंदिर निर्माण शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र म...
देवास। करीब 500 वर्षों से ज्यादा की प्रतिक्षा के बाद भगवान श्रीराम की जन्म भूमि पर उनका मंदिर निर्माण शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया। यह संपूर्ण सनातन समाज के लिए गौरव और हर्ष का विषय है। इस ऐतिहासिक घड़ी पर पूरा देश जश्न में डूबा रहा। नगर मंत्री राजवर्धन यादव ने बताया कि इसी तारतम्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जीडीसी कॉलेज, केपी कॉलेज एवं तुकोजीराव पवार विज्ञान महाविद्यालय में कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए महाविद्यालय स्टॉफ को मिठाई का वितरण किया और मंदिर निर्माण की बधाई साझा की। उक्त जानकारी महाविद्यालय प्रमुख विधान अग्रवाल ने दी।
COMMENTS