देवास लाइव। माफिया, गुंडे और अवैध काम करने वालों पर देवास में एक बार फिर चाबुक चलने वाला है।
देवास एसपी शिवदयाल सिंह ने घोषणा की है कि अब बदमाशों की धरपकड़ और माफिया के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाएगा। यही नहीं इसके लिए एक फोन नंबर भी अलग से एलॉट किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने वादा किया की सूचना देने वाले का नाम पूर्णता है गुप्त रहेगा सूचना देने वाले चाहे तो उनके मोबाइल पर या एडिशनल एसपी के मोबाइल पर भी फोन कर सूचना दे सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक से जब पूछा गया कि क्या यह अभियान पिछली सरकार के माफिया अभियान की तर्ज पर ही चलाया जाएगा तो उन्होंने इस सवाल को हंसकर टाल दिया।
अब यह चर्चा हो रही है कि पिछली कांग्रेस सरकार ने जो माफिया अभियान चलाया था, उसमें आरोप लगा था कि अधिकतर भाजपा से जुड़े लोगों को टारगेट किया गया था। अब विपक्षी दल कांग्रेस से जुड़े लोगों में खौफ है कि क्या वर्तमान माफिया अभियान कहीं बदलापुर तो नहीं बन जाएगा?
COMMENTS