कलेक्टर श्री शुक्ला ने शंकरगढ़ पहाड़ी का किया निरीक्षण
देवास लाइव। कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने आज शंकरगढ़ पहाड़ी का निरीक्षण किया। शंकरगढ़ पहाड़ी पर पौधरोपण को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की।
शंकरगढ़ पहाड़ी पर पौधा रोपण कर पहाड़ी को सिटी फ़ॉरेस्ट के रूप में निर्मित किया जाएगा। शंकरगढ़ पहाड़ी पर ऊपर चढ़ने के लिए ट्रेकिंग बनाया है ताकि महिला, पुरुष दोनों आसानी से चढ़ सके। पथरीली जमीन होने से पहाड़ी पर जगह-जगह पानी के स्पॉट बनाये जायेगे। जिससे बरसात के पानी को रोका जा सके तथा पौधों को सींचा भी जा सके। पहाड़ी पर बाहर से मिट्टी लाकर पौधे लगाए जाएंगे। जिससे पहाड़ी पर हरियाली आये और हरीभरी दिखे। इसके लिए फ़ॉरेस्ट तथा नगर निगम देवास दोनो मिलकर कार्य करेंगे।
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर नगर निगम देवास श्री विशालसिंह चौहान, एसडीएम प्रदीप कुमार सोनी देवास तथा डीएफओ भी उपस्थित थे।
COMMENTS