देवास लाइव। देवास से भोपाल रोड पर स्थित जेतपुरा ग्राम में स्थित तालाब में 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लोगों ने जब 3 बच्चों के कपड़े और चप्पल पाल पर देखी तो पुलिस को सूचना की। एसडीआरएफ की टीम और पुलिस ने मिलकर खोजबीन शुरू की तो 3 बच्चों की लाश बरामद हुई, जिनकी उम्र 10-11 साल के आसपास है। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक शिव दयाल सिंह भी मौके पर पहुंचे।
मृतक बच्चों कि शिनाख्त राज (13) पिता मनोहर कुमावत, निहाल (11) पिता कमल मालवीय व आदित्य (12) पिता संदीप पंडित के रूप में हुई है। सभी देवास के आवास नगर के निवासी थे।
COMMENTS