देवास लाइव। देवास में लगातार कोरोनावायरस के संक्रमण के मरीजों की संख्या एक बार फिर से बढ़ रही है। खासतौर पर बैंक नोट प्रेस का इलाका हॉटस्पॉट बना हुआ है। आज अलग-अलग लैब की कुल 214 रिपोर्ट् घोषित की गई जिसमें 6 लोगों की सैंपल पॉजिटिव पाए गए।
- 29 वर्षीय महिला निवासी बैंक नोट प्रेस, सैंपल कलेक्शन 30 जून
- 3 वर्षीय बच्चा निवासी बैंक नोट प्रेस, सैंपल कलेक्शन 30 जून
- 25 वर्षीय पुरुष निवासी इटावा, सैंपल कलेक्शन 1 जुलाई
- 47 वर्षीय महिला निवासी राजगढ़ नबलडी, सैंपल कलेक्शन 1 जुलाई
- 18 वर्षीय युवती निवासी देवली टोंक खुर्द, सैंपल कलेक्शन 27 जून (रिपीट सैंपल)
- 15 वर्षीय किशोर निवासी देवली टोंक खुर्द सैंपल कलेक्शन 27 जून (रिपीट सैंपल)
देवास स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल अमलतास हॉस्पिटल और भोपाल स्थित सरकारी लैब से सैंपल टेस्टिंग करवाई जा रही है। रोज जारी होने वाली रिपोर्ट्स में सैंपल कलेक्शन डेट अलग-अलग है। आज घोषित रिपोर्ट्स में 27 जून से 1 जुलाई तक लिए गए सैंपल से कुछ की घोषणा हुई है।
Market 7 baje close hona chahiye
जवाब देंहटाएं