देवास लाइव। देवास में लगातार चौथे दिन भोपाल की बीएमएचआरसी लैब सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव बताई गई है। पिछले दिनों देवास के स्वास्थ विभाग द्...
देवास लाइव। देवास में लगातार चौथे दिन भोपाल की बीएमएचआरसी लैब सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव बताई गई है। पिछले दिनों देवास के स्वास्थ विभाग द्वारा 1500 से अधिक लोगों के सैंपल लिए गए थे जिसके कारण पेंडेंंसी बढ़ गई थी। पिछले 4 दिनों से लगातार जो सैंपल रिपोर्ट आई वह नेगेटिव पाई जा रही है। हालांकि अमलतास हॉस्पिटल मेंंं एक मरीज ऐसाा भी है जिसे वेंटीलेटर पर रखा गया है और कोरोना के सारे लक्षण है। फिर भी उसकी रिपोर्ट लगातार निगेटिव आ रही है।
आज कुल प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या -176
* आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या-176
* आज सैम्पल रिपोर्ट में देवास जिले के न्यू पॉजिटिव संख्या-00
* आज प्राप्त में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या-00
* कोरोना वायरस सैम्पल रिपोर्ट अप्राप्त (रिपोर्ट आना शेष) संख्या-346
.............................................................…......................
--------------------------------------------------------------------------------------
आज दिनांक-25/06/2020 प्रातः 06.00 बजे तक देवास जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) अप्डेट्स /रिपोर्ट निम्नानुसार :-
◆ आज तक जिले में मिले कोरोना संक्रमित(पॉजिटिव) प्रकरण संख्या -208
◆ आजतक कोरोना संक्रमित(पॉजिटिव)मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या-164
◆ आज तक कुल कोरोना संक्रमित पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु संख्या-10
◆ आज तक जिले के कोरोना संक्रमित (ऎक्टिव)मरीज संख्या-34
(डॉ. आर.के.सक्सेना)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,
जिला देवास (म.प्र.)
COMMENTS