देवास। आंगनवाड़ी महासंघ (सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ) की केन्द्रीय उपाध्यक्ष रंजना राणा ने बताया कि संघ के विभाग प्रमुख अजय उपाध्याय, स्नेहलता...
देवास। आंगनवाड़ी महासंघ (सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ) की केन्द्रीय उपाध्यक्ष रंजना राणा ने बताया कि संघ के विभाग प्रमुख अजय उपाध्याय, स्नेहलता गौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष आंगनवाडी महासंघ रूकमणि यादव, भामस के जिला उपाध्यक्ष महेन्द्रसिंह राणा द्वारा नवागत कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ल का स्वागत किया गया तथा आंगनवाड़ी की ज्वलंत समस्याएं जैसे कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को मानदेय एवं भवन के अतिरिक्त किराया नहीं मिलने के संबंध में चर्चा की। जिस पर कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर उमा यादव एवं रानी सिंह, उपस्थित रहीं।
COMMENTS