देवास लाइव। कोरोनावायरस से बचाव के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार प्रयासरत है। लोगों को लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निवेदन किया जा रहा है। प्रशासन ने होटल संचालकों के लिए बाकायदा एक गाइडलाइन जारी की है।
आज सुबह पुलिस ने होटल के संचालक और उनके दो साथियों को मौके से हिरासत में ले लिया। धक्का देकर गाड़ी में बैठाकर कोतवाली थाने ले गई। पुलिस के अनुसार नगर निगम द्वारा चालानी कार्रवाई की जाएगी।
बस स्टैंड स्थित चाय नाश्ते की होटल जिसे लोग लाला जी की दुकान के नाम से जानते हैं में लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा था। यही नहीं जब कोई पुलिसकर्मी संचालक को समझाने जाता तो अपना राजनीतिक रसूख बताकर पुलिस से ही दादागिरी की जाती थी।
वीडियो देखें👇
उल्लेखनीय है कि देश भर में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करवा रहे होटल संचालकों पर अब देवास में भी कार्रवाई शुरू हो गई है।
कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने भी इस बाबत कहा था कि होटल संचालकों के लिए जो गाइडलाइन जारी की गई है उसका पालन सख्ती से करवाया जाएगा।
COMMENTS