देवास लाइव। लॉक डाउन खुलने के बाद अब जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमण में तेजी आई है। आज आई रिपोर्ट में खातेगांव क्षेत्र के 7 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
- * आज कुल प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या -58
- * आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या-46
- * आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में न्यू पॉजिटिव संख्या-08
- * आज प्राप्त रिपोर्ट में पूर्व में भर्ती पॉजिटिव मरीज की रिपीट सैम्पल में पॉजिटिव संख्या-02
- * आज प्राप्त रिपोर्ट में पूर्व में भर्ती पॉजिटिव मरीज की रिपीट सैम्पल में नेगेटिव संख्या-01
- * आज प्राप्त रिपोर्ट में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या-01
- * कोरोना वायरस सैम्पल रिपोर्ट अप्राप्त (रिपोर्ट आना शेष) संख्या-81
# आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में न्यू पॉजिटिव -08 प्रकरण की जानकारी:-
01-पता-ग्राम बढ़दा खातेगांव ,देवास- M-30 वर्ष
02-पता-कांकरिया खातेगांव,देवास- F-30 वर्ष
03-पता-गुजरगांव खातेगांव ,देवास- M-48 वर्ष
04-पता-गुजरगांव खातेगांव,देवास- F-45 वर्ष
05-पता-गुजरगाँव खातेगांव,देवास- M-19 वर्ष
06-पता-ग्राम बागदा खातेगांव ,देवास- F-28 वर्ष
07-पता-कांकरिया खातेगांव ,देवास- M-35 वर्ष
08-पता-87 प्रेम नगर पार्ट-2 ,देवास- M-52 वर्ष
# आज प्राप्त रिपोर्ट में पूर्व में भर्ती पॉजिटिव मरीज की रिपीट सैम्पल में पॉजिटिव संख्या-02 की जानकारी:-
01-पता-कार्तिक नगर ,देवास- F-42 वर्ष
02-पता,रेवाबग,देवास- F-65 वर्ष
# आज प्राप्त रिपोर्ट में पूर्व में भर्ती पॉजिटिव मरीज की रिपीट सैम्पल में नेगेटिव संख्या-01 (इनकी स्वास्थ्य जांच कर पूर्णरूप से स्वस्थ होने परआज अस्पताल से छुट्टी दी जा सकतीहै।)
01-पता-कार्तिक नगर,देवास -M- 24वर्ष
आज दिनांक-06/06/2020 प्रातः 06.00 बजे तक देवास जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) अप्डेट्स /रिपोर्ट निम्नानुसार :-
◆ आज तक जिले में मिले कोरोना संक्रमित(पॉजिटिव) प्रकरण संख्या -122
◆ आज तक कोरोना संक्रमित (पॉजिटिव)मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या-74
◆ आज तक कुल कोरोना संक्रमित पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु संख्या-09
◆ आज तक जिले के कोरोना संक्रमित (ऎक्टिव)मरीज संख्या-39
COMMENTS