देवास लाइव। शहर में इन दिनों सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जबरदस्त लापरवाही की जा रही है। खुद कलेक्टर कार्यालय का परिसर इससे अछूता नहीं है।
एपीएल कार्ड की एंट्री कराने के नाम पर बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय में भीड़ लग रही है। इस भीड़ को संभालने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। ऐसे में कोई भी कोरोना संक्रमित कैरियर यदि भीड़ में हुआ तो वह सभी को संक्रमित कर सकता है।
देवास में एपीएल कार्ड की एंट्री कराने और उससे राशन मिलने के लिए सोशल मीडिया पर भी लगातार मैसेज चलाए जा रहे हैं। इस वजह से कलेक्टर कार्यालय में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। पूरे शहर से महिलाएं और पुरुष यहां पर आ रहे हैं। ऐसे में संक्रमण की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
COMMENTS