देवास लाइव। शहर में नए नए क्षेत्रों में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। दिन में लॉक डाउन में ढील के नतीजे आने वाले दिनों में गंभीर हो सकते हैं।
* आज टोटल कोरोना वायरस(कोविड-19) प्राप्त सैंपल रिपोर्ट(रिजल्ट)संख्या -124
* आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव रिपोर्ट संख्या-117
* आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पॉजिटिव रिपोर्ट संख्या-05
* आज प्राप्त रिपोर्ट में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या-02
#आज कुल-05 न्यू पॉजिटिव (नऐ )मरीजों की जानकारी:-
01-पता- पठानकुआं देवास, पुरूष- उम्र 55 वर्ष
02-पता-अमौना , देवास महिला-उम्र 28 वर्ष
03-पता-अमौना, देवास महिला-उम्र 9 वर्ष
04-पता-53 शान्तिपुरा, देवास पुरूष उम्र 13 वर्ष
05-पता-क्षिप्रा,जिला इंदौर ,पुरूष-उम्र 28 वर्ष (इंदौर जिले का केस इंदौर में जोड़ा जायेगा।)
आज दिनांक-22/05/2020 प्रातः 6 बजे तक देवास जिले में कुल-73 कोरोना वायरस (कोविड-19) पॉजिटिव मरीज मिले। जिसमें 40 पाजीटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके है, 08 मरीजों की मृत्यु हुई। एवम मात्र 25 एक्टिव मरीज देवास जिले से मौजूद है।
(डॉ. आर.के.सक्सेना)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,
जिला देवास (म.प्र.)
COMMENTS