देवास लाइव। उत्तर प्रदेश के वह लोग जो लाक डाउन के दौरान देवास में ही फंसे रह गए थे उनके लिए राहत भरी खबर है।
जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा शर्मा ने बताया कि गुरुवार से उत्तर प्रदेश जाने के लिए शासन द्वारा बसों की व्यवस्था की जा रही है। जिन लोगों ने कंट्रोल रूम मैं अपने डिटेल दर्ज करवाए हैं उन्हें अब जाने को मिलेगा।
जो लोग उत्तर प्रदेश जाना चाहते हैं वह कलेक्टर कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम या एसडीएम कार्यालय में अपना नाम लिखवा सकते हैं। संभवत कल से ही बसे शुरू हो जाएंगी।
अपडेट@ 30 अप्रैल 11 am
जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा ने बताया की उत्तर प्रदेश जाने के लिए श्रमिकों के लिए व्यवस्था एबी रोड स्थित मंडी धर्मशाला से की जा रही है। जिन लोगों को उत्तर प्रदेश जाना है वह मंडी धर्मशाला पहुंचकर हेल्थ स्क्रीनिंग करवा लें और वहीं से उन्हें बस सुविधा मिलेगी।
COMMENTS