देवास लाइव। कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर लोग दहशत में है। ऐसे में संक्रमित लाशों को शहर के बीच स्थित कब्रिस्तान में दफनाए जाने को लेकर विरोध भी होने लगा है।
सोमवार को कोरोना संक्रमण से मृत इकबाल मंसूरी की वृद्ध माता का भी अमलतास में निधन हो गया। संक्रमण की जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आई है, लेकिन डॉक्टर्स के अनुसार उन्हें वायरस के लक्षण थे।
मृतिका को जब स्टेशन रोड स्थित कब्रिस्तान में दफनाने के लिए एंबुलेंस और जेसीबी पहुंची तो आसपास मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया। बताया जा रहा है कुछ लोगों ने जेसीबी और एंबुलेंस पर पत्थर भी फेंके।
शहर में आबादी के बीच स्थित इन कब्रिस्तान में संक्रमित लाश दफनाए जाने को लेकर दहशत का माहौल बन रहा है। अमेरिका और पाकिस्तान जैसे देशों में भी संक्रमित लाशों को दफनाने के लिए शहर के बाहर स्थान बनाए गए हैं। ऐसे में यदि संक्रमण बढ़ता है और मौत के आंकड़े बढ़ते हैं तो माना जा रहा है शहर के बीच स्थित कब्रिस्तान इन लाशों को दफनाने के लिए उपयुक्त नहीं होंगे। हालांकि लाश से संक्रमण फैलने की कोई वैज्ञानिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन लोगों में दहशत का माहौल है।
COMMENTS