हल्दी, मेहंदी लगे दूल्हे-दुल्हन का बढ़ा इंतज़ार, कलौता समाज की अनुकरणीय पहल
कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए समाज ने लिया निर्णय
देवास। विश्वव्यापी महामारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए क्षत्रिय कलौता समाज ने अनुकरणीय पहल की है। समाज ने कई विवाह समारोह, मृत्यु भोज और भागवत कथा के कार्यक्रम निरस्त कर दिए।
समाज के अध्यक्ष छतर सिंह केलवा और प्रवक्ता महेश चौहान सिंगावदा ने बताया कि समाज द्वारा व्यापक सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने के लिए यह निर्णय लिया है।
जिन युवाओं के विवाह समारोह रद्द किए गए हैं वह महामारी खत्म होने के बाद आगामी शुभ तिथि में संपन्न कराए जाएंगे।
प्रवक्ता महेश चौहान सिंगावदा ने बताया कि विवाह समारोह के अलावा सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम भी निरस्त किए गए हैं।
क्षत्रिय कलौता समाज छात्रावास एवं परमार्थिक ट्रस्ट के सचिव छतर सिंह चौहान ने बताया कि कोरोना को देखते हुए अभी तक कुल 7 कार्यक्रम निरस्त किए गए हैं।
निरस्त कार्यक्रम इस प्रकार हैं –
विवाह समारोह
1 उमराव सिंह कुंवर जीवन सिंह चंदेल आनंदपुर डूंगरिया
2 मुंशी पटेल ग्राम कालू खेड़ी
3 रामकिशन पटेल बैरागढ़
4 शिवनारायण सचिव ग्राम पंचायत सिंगावदा
5 रामचरण जी कुमार ओम प्रकाश जी ग्राम तुमड़ावदा
भागवत कथा
उमराव सिंह चंदेल आनंदपुर डूंगरिया
मृत्युभोज
प्रेम सिंह सोलंकी सिंगावदा
COMMENTS