देवास लाइव। भाजपा नेता और पूर्व महापौर सुभाष शर्मा देर रात सिविल लाइन थाने पर पहुंचे और टीआई को बुलाने की मांग करने लगे।
सूचना मिलने पर सीएसपी अनिल सिंह राठौर एसडीएम अरविंद चौहान और कोतवाली टीआई एम एस परमार थाने पर पहुंचे। लेकिन पूर्व महापौर अपने अंदाज में टीआई योगेंद्र सिंह सिसोदिया को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
मौके पर मीडिया के कुछ लोग पहुंच गए और उनके वीडियो शूट कर लिए। मीडिया से पूर्व महापौर बोले मैं परशुराम हूं। हाव भाव से पूर्व महापौर जबरदस्त नशे में प्रतीत हो रहे थे। जब मीडिया ने उनसे यह सवाल किया तो बोले मेरा मेडिकल करा लो, पत्रकार भी नशे में है। पूर्व महापौर का आरोप था कि उन्होंने थाना प्रभारी योगेंद्र सिसोदिया को कुछ दिनोंपहले एक गाय का बछड़ा चोरी होने की शिकायत की थी लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। फोन लगाने पर फोन नहीं उठाते और जब उठाया तो बोले जाओ जो करना हो कर लो। इससे भड़के पूर्व महापौर सीधे थाने पर पहुंच गए। पूर्व महापौर के साथ केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष और भाजपा नेता आनंद कोठारी भी नजर आए।
सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
हंगामे की वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं ने महापौर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कोई लिख रहा था यारो मुझे माफ करो मैं नशे में हूं। तो कोई इसे भाजपा का असली चेहरा बता रहा था।
COMMENTS