देवास लाइव। रात की 3 बजे भोपाल चौराहे स्थित बायपास के ब्रिज के ऊपर हादसा हो गया। बाइक पर जा रहे दो युवकों को किसी अज्ञात भारी वाहन ने रौंद दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है इंदौर के नजदीक झलारिया गांव से दोनों युवक टोंक खुर्द के पास स्थित आगरोद गांव में अनाज लेने के लिए देर रात को निकले। भोपाल चौराहे पर स्थित बाईपास के ब्रिज के ऊपर उनकी बाइक क्रमांक एमपी 41 एन ई 7197 को किसी अज्ञात भारी वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों युवक मनोज पिता गिरधारी उम्र 26 वर्ष निवासी झलारिया इंदौर और बहादुर पिता मुन्नालाल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम आगरोद (टोंक खुर्द) की मौके पर ही मौत हो गई। नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है इंदौर के नजदीक झलारिया गांव से दोनों युवक टोंक खुर्द के पास स्थित आगरोद गांव में अनाज लेने के लिए देर रात को निकले। भोपाल चौराहे पर स्थित बाईपास के ब्रिज के ऊपर उनकी बाइक क्रमांक एमपी 41 एन ई 7197 को किसी अज्ञात भारी वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों युवक मनोज पिता गिरधारी उम्र 26 वर्ष निवासी झलारिया इंदौर और बहादुर पिता मुन्नालाल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम आगरोद (टोंक खुर्द) की मौके पर ही मौत हो गई। नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
COMMENTS