देवास। लॉकडाउन के चौथे दिन सिविल लाइन थाना पुलिस के जवान उज्जैन रोड स्थित अन्नपूर्णा नगर में घर के बाहर क्रिकेट खेल रहे एक परिवार को घर के अंदर जाने की हिदायत देने लगे तो इस परिवार की महिलाओं सहित दो युवकों ने घर के अंदर जाने के बजाय पुलिस दल पर ही पथराव कर दिया। घटना में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद बड़ी मात्रा में पुलिस बल अन्नपूर्णा नगर पहुंचा और जिस घर से पथराव हुआ था, उस घर को घेर लिया तथा अंदर छुपकर बैठे दोनों सगे भाइयों व मां-बहन को गिरफ्तार कर लिया तथा जमकर धुनाई की गई। इसके बाद चारों को थाने लाया गया, यहां पर चारों के खिलाफ धारा 353, 332, 336, 427, 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि आरोपी शहशांह मिर्जा मप्र भारतीय राष्ट्रिय छात्र संगठन का प्रदेश सचिव है। जबकि उसका भाई जावेद सीआरपीएफ में पदस्थ है। सिविल लाइन थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर सिविल लाइन थाने पर पदस्थ आरक्षक लोकेश व एक होमगार्ड सैनिक अन्नपूर्णा नगर में गश्त कर घरों के बाहर खड़े लोगों को घर के अंदर जाने की अपील कर रहे थे। इसी दौरान एक घर के बाहर कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे, वहीं घर के बाहर दो महिलाएं भी खड़ीं थी। जिन्हें अंदर जाने के लिए कहा गया, किंतु घर के अंदर जाने के बजाय उस घर से पुलिस दल पर पथराव शुरु कर दिया। पथराव होते देा आरक्षक लोकेश ने डायल 100 को फोन किया, डायल 100 मौके पर पहुंच गई, किंतु पथराव नहीं रुका और इसी पथराव में डायल 100 का कांच फूट गया तथा आरक्षक लोकेश, होमगार्ड सैनिक नीलेश, सैनिक महेश पांचाल व डायल 100 का चालक श्रीराम घायल हो गया।
इस घटना की जानकारी सिविल लाइन थाना पुलिस व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मिली तो कुछ ही देर में बड़ी मात्रा में पुलिस बल अन्नपूर्णा नगर भेजा गया। पुलिस ने पहुंचते ही उस घर को घेर लिया तथा घर में छुप कर बैठे शहंशाह मिर्जा, भाई जावेद मिर्जा, बहन मिर्जा शिरीन बी व मां अतर बी को धरदबोचा और जहां दोनों भाइयों की पुरुष पुलिसकर्मियों ने धुनाई की। वहीं पत्थरबाज मां-बेटी की महिला पुलिसकर्मियों ने जमकर खबर ली। इसके बाद चारों को सिविल लाइन थाने लाया गया, जहां पर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
COMMENTS