देवास। एबी रोड पर मधुमिलन चौराहे के पास रोड किनारे खड़े एक टैंकर के पीछे बाइक सवार दो युवक पीछे से घुस गए। दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रसूलपुर चौराहे की तरफ से एक बाइक क्रमांक MP41MU9994 पर दो युवक तेज स्पीड से आ रहे थे तभी साइड में खड़े टैंकर के पीछे जा टकराए।
दुर्घटना में 26 वर्षीय अनुराग पिता चिंतामन शर्मा निवासी बीमा अस्पताल के पास की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसका साथी मयंक पिता राजेंद्र निवासी मुखर्जी नगर गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है दोनों युवक कॉलेज में पढ़ते हैं।
COMMENTS