देवास। रंग पंचमी पर ग्राम कलमा में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। अगले दिन 15 मार्च को ओपन कबड्डी का भी आयोजन किया जाएगा। युवा नेता ...
देवास। रंग पंचमी पर ग्राम कलमा में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। अगले दिन 15 मार्च को ओपन कबड्डी का भी आयोजन किया जाएगा।
युवा नेता उमेश प्रताप सिंह गौड़ ने बताया कि स्वर्गीय सौभागसिंह जी गौड़ की स्मृति में ग्राम कलमा में रंग पंचमी पर आयोजित मेले के अवसर पर एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें देश के अनेक प्रदेशों से कवि गण आमंत्रित किए गए हैं। आमंत्रित कवि गणों में प्रमुख रूप से श्री मिठ्ठू मिठास चेन्नई, कवियत्री शुभम त्यागी मेरठ, देव कृष्ण व्यास देवास ,हास्यकवि विष्णु विश्वास खाचरोद, हास्य कवि नरेंद्र नखेत्री कायथा उज्जैन ,भीमसिंह निर्मल देवास ,धर्मेन्द्र धमाका शाजापुर, राहुल बजरंगी इंदौर ,डेनी गुरैया इंदौर भाग लेंगे।
कवि सम्मेलन का संचालन देश के प्रख्यात हास्य कवि पंकज जोशी करेंगे।
ग्राम कलमा के सरपंच सुरेंद्र सिंह गौड़ ने जनता से निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में पधार कर कार्यक्रम का आनंद लेवे।
COMMENTS