देवास। लोहार पिपलिया में इंडियन ऑयल पंप पर डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने तत्परता से पकड़ लिया। कार्यवाही औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी डीएसपी प्रतिष्ठा राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस ने की।
एबी रोड देवास पर हो रही चोरी लूट की वारदातो को रोकने के लिये पुलिस अधीक्षक कृष्णावेनी देसावतु के निर्देशन व अति पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर व सीएसपी अनिलसिह राठौर के मार्गदर्शन में नवागत उप पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी प्रतिष्ठा राठौर को जिम्मेदारी सौपी गयी थी । थाना प्रभारी प्रतिष्ठा राठौर को गश्त के दौरान मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि कि लोहार पीपल्या के पास एक स्विफ्ट डिजायर MP 41 CA 1329 को आड में खडी कर लोहार पीपल्या पुलिया के नीचे कुछ लोग इकट्ठा होकर बैठकर लूट डकैती करने की तैयारी कर योजना बना रहे है।
थाना औद्योगिक क्षेत्र की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिया के चारो ओर पुलिस का घेरा डालकर बड़ी मेहनत से लोहार पीपल्या पुलिया के नीचे दविश देकर डकैती की योजना बना रहे मकसूद पिता मानू खान उम्र 30 निवासी कंजर खेरवा थाना मनावर धार, अब्बास पिता कालूखां उम्र 23 साल निवासी सदर , मोलाअली खान पिता कालूखान उम्र 22 साल निवासी सदर , शकील एहमद पिता एहमद जाति मेवाती मुस उम्र 26 साल निवासी काला भाटा मक्सी जिला शाजापुर , विरेन्द्र सिह पिता कमलसिह जाति बरगुण्डा उम्र 26 साल निवासी काला भाटा मक्सी जिला शाजापुर को घेराबन्दी कर धर दबोचा।
आरोपी गण लोहार पीपल्या के इन्डेन आइल के पेट्रोल पम्प पर डकैती के लिये एकत्रित होकर डकैती की योजना बना रहे थे। जिनके पास से एक स्विफ्ट डिजायर MP 41 CA 1329 शराब बोतल लकडी का डण्डे , एक लोहे का फालिया जिसमे लकडी का हत्था लगा हुआ , एक तलवार लोहे धारदार , एक लाठी बाँस की , एक चाकू लोहे जप्त कर गिरफ्तार किया गया ।
इस प्रकार एक बडी व गम्भीर घटना को अंजाम देने के पूर्व थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस पुलिस टीम के उनि . एस . एस . परिहार , उनि . जगदीश पटेल , सउनि . राजेश पटेल , सउनि . कमल किशोर परमार , आर . 130 महेन्द्र , आर . 227 अर्पित , सै . 61 तेजसिंह ने डकैती डालने के प्रयास को विफल कर आरोपियो को घेरबन्दी कर पकडने में कामयाबी हासिल की ।
COMMENTS