देवास। देवास लाइव ने दो दिन पहले कोरोना वायरस की तैयारियों को लेकर जिला अस्पताल की पोल खोल कर रख दी थी। आइसोलेशन वार्ड के नाम बनाया गया टूटा फूटा वार्ड दिखाया था। खबर का असर हुआ और आज कलेक्टर कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी है देखने पहुंचे। मौके पर कई कमियां निकली जिनको तुरंत ठीक करने की हिदायत दी।
कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय सोमवार शाम को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के उपचार हेतु बनाए गए आईसोलेशन वार्ड का अवलोकन किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. आरके सक्सेना, सिविल सर्जन डॉ. अतुल बिड़वई, डॉ. अतुल पवनीकर सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने आइसोलेशन वार्ड के विभिन्न कक्षों को बारीकि से देखा। वार्ड में अव्यवस्था पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिए कि वार्ड को पूरी तरह से आज ही व्यवस्थित कर लिया जाए। इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वार्ड में साफ-सफाई का ध्यान रखें। बेड साफ-स्वच्छ हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। कोरोना वायरस के संबंध में जिस प्रकार की दवाईया या सामग्री की आवश्यता हो तो उसे स्टॉक में तैयार रखें। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने जिला अस्पताल के अन्य वार्डों का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
COMMENTS