देवास। कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आग्रह किया था। देवास में औद्योगिक क्षेत्र स्थित आइसर कंपनी ने इस बात को नहीं माना। बताया जा रहा है कि गेट पर नोटिस चस्पा किया गया कि 22 मार्च को सभी मजदूरों को काम पर आना है। कुछ मजदूरों ने इसकी शिकायत देवास लाइव से की।
देवास लाइव ने अपना सामाजिक सरोकार निभाते हुए कलेक्टर एसडीएम और आईसर फैक्ट्री के प्रबंधन को लगातार फोन पर इस बात से अवगत कराया कि कोरोना बीमारी बेहद ही गंभीर है और आपका यह फैसला जनहित में नहीं है। काफी दबाव आने के बाद फैक्ट्री मैनेजर दुष्यंत कुमार ने बताया कि 22 मार्च को फैक्ट्री में जरूरी संसाधनों को छोड़कर छुट्टी रहेगी।
COMMENTS