देवास। पूरे विश्व में कोरोना वायरस की दहशत है और अब इसे महामारी घोषित कर दिया गया है।
देवास में बैंक नोट प्रेस के 6 कर्मचारी जापान से लौटे हैं जिन्हें जांच कर घर में रहने की हिदायत दी गई है। सभी कर्मचारी 28 दिन तक नोट प्रेस में ड्यूटी पर नहीं जाएंगे। हिदायत दी गई है कि परिजनों से भी 6 फीट दूरी बनाकर रखें। किसी से हाथ में मिलाएं, अपने हाथ धोते रहें और सर्दी जुखाम या बुखार आने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाएं।
कोरोना की शंका में युगल 3 घंटे अस्पताल के बाहर बैठा रहा
कोरोना वायरस की तैयारी को लेकर जिला अस्पताल वैसे ही फिसड्डी रहा है। अब डॉक्टर किसी संदिग्ध के आने पर उन्हें भगाने भी लगे हैं। ग्राम रोजड़ी के सैनिक अपनी पत्नी के साथ महाराष्ट्र गए थे जहां से आने के बाद पत्नी को तेज सर्दी जुकाम और बुखार की शिकायत थी। जिस पर वे मास्क लगाकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें इलाज ना होने का बहाना बनाते हुए इंदौर की तरफ टरका दिया। जब बात मीडिया तक पहुंची और कलेक्टर को अवगत कराया गया तब कहीं जाकर दंपत्ति का चेकअप हुआ और उन्हें घर में ही रहने की हिदायत दी गई।
COMMENTS