देवास। शहर के आनंद नगर इलाके में CAA के विरोध में जारी आंदोलन स्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
बताया जा रहा है कि रात के समय कुछ असामाजिक तत्वों ने शराब के नशे में वहां वादविवाद किया था। इसके बाद आदर्श त्रिपाठी नाम के व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला भी हुआ था। मामले में पुलिस ने तीन चार अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है। संभवतः इसी को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी है।
144 के बावजूद सोशल मीडिया में आग लगी है
देवास में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट डालने पर धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए थे। लेकिन देखने में आ रहा है की लोगों द्वारा आपत्तिजनक कंटेंट सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट किया जा रहा है।
होली पर डीजे प्रतिबंधित करने पर भी हिंदूवादी संगठन के लोग नाराज हैं और उन्होंने डीजे का खुलकर उपयोग करने की बातें हैं सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इसी पोस्ट को लेकर हिंदूवादी नेता राहुल रामराज पर धारा 188 का मामला कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया है।
इधर वर्ग विशेष के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भी सांप्रदायिक बातें हैं लिखी जा रही है, जिस पर सोशल मीडिया में आपस में नफरत और गाली गलौज का माहौल बन रहा है। धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई ना होने से लगातार माहौल गर्म हो रहा है। पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों पर अब तक कोई विशेष कार्रवाई नहीं की गई है।
COMMENTS