देवास। लगता है देवास में कोरोना वायरस यहां के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से पूछ कर आएगा। इसीलिए इतनी गैर जिम्मेदारी से काम किया जा रहा है।
प्रशासन ने देर रात लॉक डाउन का आदेश जारी तो किया, लेकिन सुबह लोगों ने उसका मजाक बना दिया। सुबह सुबह लोग काम पर निकल गए। लोकल मैजिक और लोकल बसे चालू है। यही नहीं औद्योगिक क्षेत्र में अधिकतर फैक्ट्री भी चालू है। ऐसे में सवाल उठता है यह कैसा लॉक डाउन?
मामले में जब एसपी सुश्री कृष्णावेणी से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें कई लोगों ने फोन कर कहा है कि आने-जाने में मुश्किल होगी इस वजह से सख्ती नहीं की गई है। इधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर का कहना है कि जल्द ही लॉक डाउन के नियम लागू करवा दिए जाएंगे। एसडीएम अरविंद चौहान का कहना है कि प्रशासनिक तौर पर हमने कार्रवाई शुरू कर दी है। औद्योगिक क्षेत्र में श्रम निरीक्षकों को भेजकर फैक्ट्री बंद करवाई जा रही हैं।
कुल मिलाकर देवास में पुलिस और प्रशासन खुद कोरोना वायरस की गंभीरता को समझ नहीं रहा है। अपने स्तर पर ही फैसले लेने की वजह से महामारी देवास के द्वार पर खड़ी है। ऐसे में यदि सख्त फैसले नहीं लिए तो इसे फैलने से रोकना मुश्किल हो जाएगा।
COMMENTS