देवास। बैंक नोट मुद्रणालय में श्रमिक मजदूर कई वर्षो से ठेकेदारी में कार्य कर रहे थे। जिसमें 5 मजदूरो को बगैर पूर्व सूचना के नौकरी से निकाल दिया गया। मजदूरो ने जिसकी शिकायत 4 मार्च को आवेदन देकर बीएनपी महाप्रबंधक, कलेक्टर एवं एसपी से की है। मजदूरो ने बताया कि कई वर्षो से बीएनपी में अन्य ठेकेदारो के अंतर्गत कार्य कर रहे थे।
3 दिसंबर 2019 को बीएनपी में ग्लोबल बेंचर्स संस्थान अंतर्गत प्रोडक्शन संबंधित कार्य की ठेकेदारी शुरू हुई। इस संस्थान के ठेेकेदार द्वारा पूर्व में भी मजदूरो से 10-10 हजार रूपए की मांग की। जिसका सभी मजदूरो ने विरोध किया तो मामला शांत हो गया था। लेकिन अब ठेकेदार द्वारा पुन: मनमानी की जा रही है और मजदूरो को समय पर वेतन भी नही दिया जा रहा है एवं पुन: रूपयो की मांग करते हुए नौकरी से निकालने की धमकी दी जाकर बगैर पूर्व सूचना दिए कम्पनी से एक-एक कर मजदूरो को नौकरी से निकाला जा रहा है। सभी मजदूरो की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। मजदूरो ने बताया कि ठेकेदार द्वारा श्रमिक परिवारो का पिछले 13 माह का पीएफ पेमेंट भी हमारे खाते में जमा नही किया गया है। अन्याय पूर्वक कार्य स्थल से कार्य बंद कर दिए जाने से सभी श्रमिक गरीब परिवार से जो कि अपनी जीविका एवं अपने परिवार का भरण पोषण अपने कार्य व मजदूरी से करते है। सभी नौकरी से निकाले गए मजदूर अपने आप को ठगा एवं असहाय सा महसूस कर रहे है। मजदूरो ने बीएनपी महाप्रबंधक, जिला कलेक्टर एवं एसपी से मांग की है कि हम सभी श्रमिकगण का पीएफ, वेतन का हिसाब किया जाकर पुन: कार्य में रखा जाए। साथ ही संबंधित संस्थान को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए जाए।
COMMENTS