- मक्सी पुलिस को सिरोलिया के जंगलों में काले हिरण के शिकार की सूचना मिली थी
- बरंडवा पुल के नीचे से पुलिस ने पकड़ा,आरोपियों में देवास के 5 और एक मक्सी का
देवास। एक ओर कोरोना से बचने के लिए शहर में लॉक डाउन की स्थिति थी। दूसरी ओर देवास के पांच और मक्सी का एक आरोपी मक्सी थाना क्षेत्र के जंगल में काले हिरण का शिकार करने पहुंच गए। उन्होंने काले हिरण का शिकार कर भी लिया लेकिन एक वनरक्षक की जागरूकता के कारण सभी पकड़े गए।
मक्सी पुलिस को सिरोलिया के जंगलों में काले हिरण के शिकार की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे आरक्षकों देखकर आरोपियों ने अपनी कार और बाइक से भागने की कोशिश की, लेकिन मक्सी पुलिस के दोनों आरक्षकों ने सभी आरोपियों को बरंडवा पुल के नीचे से धरदबोचा। आरोपियों में देवास के 5 और मक्सी का एक आरोपी पकड़ा गया, जिन्हें शाजापुर वन विभाग के हवाले कर दिया गया।
वन विभाग के अधिकारी सियाराम शर्मा ने बताया कि यह काला हिरण था जिसे पहले छर्रे वाली बंदूक से घायल किया गया फिर धारदार हथियार से उसका गला रेता गया।
COMMENTS