देवास। देश में महामारी की स्थिति में सेवा न करते हुए मेडिकल संचालक मुनाफाखोरी पर उतर आए हैं।
देवास में कई स्थानों पर मेडिकल संचालक सैनिटाइजर के कई गुना ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं। जबकि केंद्र सरकार ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत इनकी कीमतें तय की हुई है। बताया जा रहा है औषधि निरीक्षक से मिलीभगत के चलते हैं यह मुनाफाखोरी हो रही है। मेडिकल एसोसिएशन भी इस मामले में कुछ नहीं कर रही है। कई लोग मुनाफाखोरी के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर डालकर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
मामले में औषधि निरीक्षक योगेंद्र यादव को कई बार कॉल करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन नहीं उठाया गया।
COMMENTS