देवास लाइव। प्रेम प्रसंग के चलते शुक्रवार रात करीब 9 बजे टवेरा में सवार होकर आए चार युवकों ने एक युवक का चाकू की नोंक पर भगतसिंह मार्ग से अपहरण कर लिया और टवेरा इंदौर रोड की ओर दौड़ा दी। इस बात की सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई महेंद्रसिंह परमार मय दल ने टवेरा का पीछा शुरु कर दिया। साथ ही वायरलेस सेट पर मैसेज चलने के बाद कई पुलिसकर्मी अलग-अलग वाहनों से टवेरा की खोज में निकल गए। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद औद्योगिक क्षेत्र में आयशर कंपनी के पास पुलिस ने घेराबंदी कर टवेरा कार क्रमांक एमपी 46 बीए 4745 को पकड़ लिया और अपहृत युवक अंकित पटेल पिता रामा पटेल निवासी मालीपुरा को मुक्त कराया। साथ ही आरोपी पंकज पिता प्रहलाद, अजय पिता राधेश्याम, हेमंत पिता गोकुल व जुगल पिता सूरजसिंह को हिरासत में ले लिया।
चूंकि मामला एक युवक के अपहरण से जुड़ा था, इसीलिए एएसपी जगदीश डाबर व सीएसपी अनिलसिंह राठौड़ भी थाने जा पहुंचे। वहीं दोनों पक्षों के सैकड़ों लोग भी थाने पर जमा हो गए। इस संबंध में टीआई महेंद्रसिंह परमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते पुरानी रंजिश चल रही थी और इसी कारण आरोपियों ने अंकित पटेल का अपहरण कर लिया था। अपहरण के दौरान गाड़ी में अंकित के साथ जमकर मारपीट की गई। देर रात को पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था।
COMMENTS