देवास। विश्वव्यापी कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत देवास में आज शाम से शॉपिंग मॉल , रेस्टोरेंट, चाट चौपाटी और भीड़भाड़ बढ़ाने वाले इलाके बंद करा दिए गए। इस दौरान बाजार में भीड़ भाड़ देखी गई। लोगों से अपील की गई है कि वह पैनिक में आकर खरीदारी ना करें। आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी।
कल होगा जनता कर्फ्यू
प्रधानमंत्री के आह्वान पर कल जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। जनता से अपील की जा रही है कि वह सुबह 7 बजे से रात की 9 बजे तक अपने घर में ही रहे और बाहर ना निकले। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी। जनता कर्फ्यू के द्वारा संक्रमण की चैन को ब्रेक करने का प्रयास किया जा रहा है। क्योंकि भारत में संक्रमण तीसरे चरण पर पहुंच गया है और इस चरण के बाद कोरोना बहुत तेजी से फैलता है। नागरिकों से अपील की जा रही है कि इस दौरान वे गंभीरता से एहतियात बरतें।
देवास के अब तक के आंकड़े
सीएमएचओ डॉक्टर सक्सेना ने बताया की विदेश से आए कुल 36 लोग इस समय होम आइसोलेशन में रखे गए हैं और 13 लोग 14 दिन का आइसोलेशन पीरियड पूरा कर चुके हैं और पूरी तरह से स्वस्थ हैं। कन्नौद इलाके में महाराष्ट्र से लौटे एक व्यक्ति के बीमार होने की सूचना मिली थी लेकिन वह अभी तक देवास नहीं पहुंचा है। डॉक्टर सक्सेना के मुताबिक उसके गांव में टीम भेजकर जांच करवाई जाएगी। इसी प्रकार मीरा बावड़ी क्षेत्र एक लड़की के इटली से लौटने की सूचना थी जिसे 2 दिन पहले से ही होम आइसोलेशन में रखा गया है।
COMMENTS