देवास। पीपलरांवा थाना अंतर्गत ग्राम बालोन में आज बड़ा हादसा हो गया। शाजापुर जिले से बारात लेकर जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली पहाड़ी के पास ब्रेक...
देवास। पीपलरांवा थाना अंतर्गत ग्राम बालोन में आज बड़ा हादसा हो गया। शाजापुर जिले से बारात लेकर जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली पहाड़ी के पास ब्रेक जाम होने से पलट गई। जिसमें 2 बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 5 से 6 लोग घायल हो गए।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शाजापुर के ग्राम बज्जाहेडा से बारात जा रही थी। बालोद ग्राम के पास पहाड़ी की घाटी में उतरने के दौरान ट्रैक्टर पलटी खा गया। जिसमें दबने से 3 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 10- 12 साल के दो बच्चे भी हैं। पुलिस के अनुसार 4 से 5 लोगों को चोटें भी आई है।
ट्रैक्टर में सवार वधू सहित कई के घायल होने की सूचना है। घायलों को 108 ने बेरछा अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी, पुलिस मौके पर पहुंची।
COMMENTS