देवास। देवास में नोबेल कोरोना वाले संक्रमण से बचने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग की सुप्रिया बिसेन को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। प्रशासन की वायरस से निपटने की तैयारी की पोल यही खुलती है कि उसने एक महिला अधिकारी को मीडिया सेल का प्रभारी बना दिया जिसे 24 घंटे काम करना है। जब हमने मीडिया सेल प्रभारी सुप्रिया बिसेन से आज का अपडेट मांगा तो कह दिया की सारी जानकारी जनसंपर्क को देंगे। फिर मीडिया प्रभारी होने का क्या तात्पर्य है? साथ में मीडिया सेल के अधिकारी का नंबर क्यों जारी किया गया?
जिले में नोवल कोरोना वायरस संक्रामक रोग से बचाव हेतु लोकहित एवं लोक स्वास्थ्य के दृष्टिगत संक्रमण के संभावित खतरे की रोकथाम एवं उससे संबंधित कोई भी जानकारी देने के उद्देश्य से जिला स्तर पर कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने मीडिया सेल का गठन किया है। उक्त मीडिया सेल आगामी आदेश तक 24 घंटे के आधार पर कार्य करेगा।
जारी आदेशानुसार जिला मीडिया सेल में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग सुप्रिया बिसेन मोबाइल नंबर 98930-24523 को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश विजय दरयानी मोबाइल नंबर 98261-09000 को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने आदेशित किया है कि मीडिया सेल में नियुक्त अधिकारी प्रतिदिन प्राप्त सूचना एवं जानकारियां बीफ्रिंग के पूर्व कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के संज्ञान में लाकर अनुमोदन उपरांत मीडिया को उपलब्ध कराएंगे तथा प्राप्त सूचनाओं एवं मीडिया को दी जा रही जानकारी की पंजी संधारित करेंगे। मीडिया सेल हेतु नियुक्त नोडल प्रभारी अधिकारी अपनी सहायता हेतु अपने अधीनस्थ स्टाफ की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करेंगे। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र सूर्यवंशी के पर्ववेक्षण, मार्गदर्शन एवं निर्देशन में कार्य करेगी।
COMMENTS