देवास। खून से सनी एक महिला बुधवार को एसपी कृष्णावेणी देसावतु के पास पहुंची तो लापरवाही के आरोप मे एसपी ने तत्काल थाना प्रभारी ब्रजेश श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया।
इसके पहले भी इस थाने पर फरियादियों से दुर्व्यवहार और कार्यवाही न करने का आरोप लगता रहा है पर राजनीतिक रसूख के चलते थाना प्रभारी का कुछ नहीं बिगड़ा था। यहाँ तक की एक मामले में देवास विधायक गायत्री राजे पवार रात को ढाई बजे थाने पर पहुंची थी और थाने का घेराव किया था। संजय नगर में एक युवक की मारपीट के बाद मौत के मामले में भी पुलिस की लापरवाही सामने आई थी। ताज़े मामले में भी एसपी ऑफिस से फरियादी को थाने भेजा गया था लेकिन कोई पुख्ता कार्यवाही न की गयी जिसका नतीजा यह रहा की आरोपी ने अगले दिन एक महिला पर हमला कर दिया। महिला उसी हालत में एसपी के पास पहुंची और टीआई नाप दिए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी सुनील पिता गिरधारीलाल गुजर निवासी संजयनगर के द्वारा आरोपी मनीष निवासी संजयनगर की रिपोर्ट औद्योगिक थाना पर कराई गई थी। इस पर से धारा 504, 323, भादंवि के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। इसी घटना को लेकर 10 फरवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय देवास में फरियादी की मां उषाबाई पहुंची थी। एसपी कार्यालय की आरक्षक स्वाति बघेल द्वारा प्रधान आरक्षक मोहर्रिर नन्नूलाल पटेल को दूरभाष पर आवश्यक कार्रवाई के बारे में बताया था। फरियादी पक्ष थाने पर लगभग शाम पांच बजे तक बैठा रहा। इसी बीच थाना प्रभारी ब्रजेश श्रीवास्तव से मिलने के उपरांत भी विधि संगत कार्रवाई नहीं की गई। आरोपी मनीष के खिलाफ समय रहते प्रभावी कार्रवाई नहीं किए जाने के परिणाम स्वरुप पुनः आरोपी मनीष व साथियों द्वारा 11 फरवरी को फरियादी पक्ष की रेखाबाई पति बद्रीलाल मालवीय के साथ मारपीट कर चोट पहुंचाई। मारपीट से पीड़िता रेखाबाई के सिर पर चोट होने से खून निकल रहा था। रक्तरंजित अवस्था में वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गई। इस मामले में प्रारंभिक द्ष्टया ही थाना प्रभारी ब्रजेश श्रीवास्तव की लापरवाही उजागर हुई। उन्होंने घटना की जानकारी देने के उपरांत भी गंभीरता से नहीं लेते हुए असंवेदनशीलता का परिचय दिया। ऐसे में एसपी कृष्णावेणी देसावतु ने उन्हें निलंबित कर दिया।
COMMENTS