देवास। देवास की एक मुस्लिम युवती का निकाह कायथा के रहने वाले नौशाद पिता शब्बीर हुसैन से 28 अक्टूबर 2007 को हुआ था। युवती एक वर्ष बाद गर्भवती होने से देवास आकर रहने लगी तथा उसका पति भी उसके साथ रहने लगा। इनके दो बच्चे हैं। विगत कुछ वर्षो से युवती को उसके पति नौशाद हुसैन द्वारा मारपीट की जा रही थी व मानसिक प्रताडना दी जा रही थी। युवती नेे बताया कि 13 दिसम्बर 2019 को नौशाद जवाहर नगर में कोर्मिट के सामने उसे मिला व तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर युवती को तलाक दे दिया। इस मामले से परेशान युवती ने थाना कोतवाली में नौशाद पिता शब्बीर हुसैन केे खिलाफ प्रकरण दर्ज कराते हुए गुहार लगाई है कि मेरे पति ने दूसरी शादी कर ली है मुझे न्याय दिलाया जाए। कोतवाली पुलिस ने धारा 498 A के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
COMMENTS