देवास। देवास में टाटा इंटरनेशनल कंपनी और उसके श्रमिकों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों हुए श्रमिक आंदोलन के बाद अब टाटा इंटरनेशनल के प्रबंधन ने फैक्ट्री का उत्पादन बंद कर अनिश्चित काल के लिए गेट पर ताला लगा दिया। गेट पर इस बाबत नोटिस चस्पा किया गया है जिसमें फैक्ट्री की सुरक्षा को लेकर उत्पादन बंद करने की बात कही गई है।
सुबह जब श्रमिक काम पर पहुंचे तो उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया जिसके बाहर जमकर हंगामा हुआ। सभी श्रमिक एबी रोड पर टाटा चौराहे पर चक्का जाम कर बैठ गए जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और उन्हें काफी देर तक समझाइश दी गई। जब श्रमिक टस से मस ना हुए तब ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट कर यातायात बहाल करवाया। खबर लिखे जाने तक सुबह से दोपहर तक चक्काजाम जारी था।

COMMENTS