देवास। टाटा इंटरनेशनल कंपनी में वेतन समझौते से असंतुष्ट होकर श्रमिकों ने शुक्रवार को कंपनी के अंदर धरना प्रदर्शन किया। प्रबंधन ने पुलिस बुला ली। श्रमिकों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने गोली मारने की धमकी दी।
कंपनी में काम करने वाले ईश्वर सिंह परिहार ने बताया कि टाटा इंटरनेशनल कंपनी में करीब 11 महीने पहले वेतन समझौता हुआ था। उस दौरान 4-5 हजार रुपए हर श्रमिक का वेतन बढ़ने की उम्मीद थी। लेकिन प्रबंधन ने निर्णय लिया कि सिर्फ एक हजार रुपए ही वेतन में बढ़ाए जाएंगे और यह बढ़ोतरी 4 साल तक प्रभावी रहेगी। अन्य कंपनियों में 4 से लेकर ₹15000 तक के समझौते हुए हैं इतनी महंगाई में मात्र ₹1000 बढ़ाने से श्रमिक असंतुष्ट हैं।
COMMENTS