देवास। देवास से भोपाल की ओर जाने वाले मार्ग पर कंजर कटिंग से ट्रांसपोर्ट संचालक परेशान है। बाहर से आने वाले कई ट्रक ड्राइवर तो कंजर कटिंग होने के बाद रिपोर्ट तक नहीं लिखा पाते। पुलिस उन्हें इतना भ्रमित करती है कि वह बिना रिपोर्ट लिखा ही रवाना हो जाते हैं। बिजनेस कांक्लेव में व्यवसायियों ने ट्रक कटिंग की शिकायत मुख्यमंत्री से भी की थी।
16 लाख का मश्रुका जप्त
पुलिस ने महाराष्ट्र और गुजरात से ट्रक कटिंग कर चुराया गया लाखों रुपए का माल जप्त किया है। पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार हाटपिपलिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को मान कुंड के जंगल स्थित त्रिलोक उर्फ हिरण कंजर के खेत पर छापा मारा तो वहां पर लाखों रुपए का माल जप्त हुआ। पुलिस के अनुसार जब जप्त माल में साड़ियां, पैंट शर्ट के कार्टून कपड़ों के थाना और 25 बोरी मिर्ची पाई गई। साथ में एक महाराष्ट्र पासिंग गाड़ी भी जप्त की गई है। ट्रक समेत माल की कीमत 16 लाख बताई गई है। फिलहाल पुलिस जब किए गए माल के मालिक और अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
COMMENTS