देवास। डबल चौकी में सात वर्षीय मासूम से वहशीपन करने वाले आरोपी किशन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को पुलिस ने डबल चौकी में उसका जुलुस निकाला जहाँ पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगे।
उल्लेखनीय है की आरोपी किशन राठौर ने घर में एक सात वर्षीय बच्ची को बुला कर उसके साथ दुष्कर्म किया था। बच्ची की माँ ने उसे देख लिया था। आरोपी की गिफ्तारी को लेकर लोगों में गुस्सा था और इसे लेकर डबल चौकी में प्रदर्शन भी हुआ था। गुरुवार को भी क़स्बा बंद रहा। पुलिस ने आरोपी किशन का कस्बे में जुलुस निकाला। इस दौरान लोगों ने पुलिस और प्रशासन जिंदाबाद के भी नारे लगाये। पुलिस शुक्रवार को आरोपी किशन को देवास न्यायालय में प्रस्तुत करेगी।
COMMENTS