देवास। रविवार को दुर्गा नगर में सीवरेज लाइन हादसे के मामले में विधायक गायत्री राजे पवार मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु से मिलने पहुंचीं। विधायक ने मांग की कि नगर निगम में इस समय कमिश्नर ही सर्वे सर्वा है कोई राजनीतिक नेतृत्व नहीं है, इस वजह से उनकी भी जिम्मेदारी बनती है उन पर कार्रवाई की जाए।
विधायक ने एसपी को आवेदन देते हुए आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा बाल श्रमिकों से काम करवाया जा रहा है जबकि बाल श्रम दंडनीय अपराध है। जो भी संबंधित कंपनी का व्यक्ति दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। नगर निगम कमिश्नर को सीवरेज के काम को देखना चाहिए, किस तरह काम हो रहा है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो, क्योंकि नगर निगम ही कार्यों की मॉनिटरिंग करता है।
विधायक ने कहा कि पुलिस ने छोटे से अधिकारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है जबकि अन्य लोग जिम्मेदार हैं। इस पर एसपी ने कहा कि हम आगे की जांच कर कार्रवाई करेंगे।
वीडियो
COMMENTS