देवास। जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह चौहान ने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लगातार रोजमर्रा के काम आने वाली चीजों के भाव बढ़ाती जा रही है। इसी के चलते पिछले दिनों घरेलू गैस सिलेंडर के दाम एकदम से 144 रुपये 50 पैसे बढ़ा दिए गए। जिससे कि अब घरेलू गैस की टंकी 914 रुपये में मिलेगी। युवक कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि मोदी सरकार की गैर जवाबदारी पूर्ण लिए गए निर्णय को लेकर सोमवार को युवक कांग्रेस द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं युवाओं के साथ 11:30 बजे कलेक्टर पहुंचकर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर को दिया जाएगा।
ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की जाएगी के घरेलू गैस के दाम तत्काल प्रभाव से वापस लिए जाएं। श्री चौहान ने समस्त कांग्रेसजनों महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस सेवादल भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन इंटक किसान कांग्रेस अल्पसंख्यक कांग्रेस माझी कांग्रेस आदिवासी ब्लॉक कांग्रेस एवं कांग्रेस के समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे 11:00 बजे चामुंडा कांप्लेक्स पर एकत्रित होकर आंदोलन में भाग ले।
COMMENTS