देवास। गोया निवासी शाहरुख कुरेशी द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने 3 लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को गोया क्षेत्र में शाहरुख कुरैशी नाम के युवक ने आत्महत्या कर ली थी। एक सुसाइड नोट भी परिजनों को मिला था जिसमे तीन युवकों पर उधारी की रकम चुकाने का दबाव बनाने और इसी वजह से आत्महत्या करने की बात शाहरुख़ ने लिखी थी । परिजनों और जनाजे में शामिल लोगों ने तीनो पर प्रकरण दर्ज करने की मांग को ले कर जनाजा रख कर उज्जैन रोड चौराहे पर चक्काजाम भी किया था। जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने राज जना बैंक, अमित डेली कलेक्शन और धीरज डेली कलेक्शन वाले पर धारा 306, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
COMMENTS