देवास। टाटा इंटरनेशनल कंपनी और उसके श्रमिकों के बीच खींचतान खत्म होने का नाम नहीं ले रही। वेतन वृद्धि के लिए आंदोलित श्रमिक अब बेरोजगारी की कगार पर खड़े हैं, क्योंकि कंपनी ने गेट पर ताले लगा दिए हैं। कंपनी ने 20 फरवरी तक उत्पादन बंद करने की घोषणा की है।
सूत्रों के अनुसार टाटा इंटरनेशनल अपना अधिकतर काम चेन्नई प्लांट से कर रही है और देवास में 25% भी उत्पादन नहीं हो पा रहा।
आज मल्हार स्मृति उद्यान में आंदोलनरत श्रमिक एकत्रित हुए। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, श्रमिक नेता शिवा चौधरी और अजित भल्ला श्रमिकों से मिलने पहुंचे। मनोज राजानी ने श्रमिकों को आश्वासन दिया कि वे जल्दी ही मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री कमलनाथ तक श्रमिकों की बात ले जाएंगे। जल्दी ही कंपनी प्रबंधन से इस विषय में बात कर समस्या का निदान करवाया जाएगा।
वीडियो
COMMENTS