सुमित गुप्ता
देवास/ पीपरी। माँ सीतावन क्रिकेट क्लब पीपरी व सीतावन मंडल उदयनगर के संयुक्त तत्वधान में आयोजित विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2020 का समापन लवकुश स्टेडियम सीतामन्दिर में हुवा।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला माँ सीतावन क्रिकेट क्लब पीपरी और अंजड़ क्रिकेट क्लब के बीच हुवा जिसे पीपरी के टीम ने 8 विकेट से जीता,।
कार्यक्रम के मुख्यआतिथि मानयीय विधायक पहाड सिंह कन्नोजे ने पीपरी के कप्तान सुमित गुप्ता को 21021 की राशि एवं ट्राफी अशोक पटेल के द्वारा दी गयी। दिव्तीय पुरस्कार उपविजेता टीम के कप्तान जसवंत पंवार को गुलाब भार्गव, जितेंद्र यादव मोहन गवली द्वारा 11011 एवं ट्राफी प्रदान की गई।
समापन अवसर पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल,हीरालाल दांगी,भरत राठौर,लोकेश जैन,रूपेश जायसवाल, अजय शर्मा,विकास सेंधव,राजेन्द्र अरोरा,महेश परले,उमाशंकर दांगी, दिनेश गुप्ता,शेखर रावत,दिनेश रावत,विपुल तिवारी, पप्पू कर्मा,सन्नी मेहता,रूपेश मेहता आदि उपस्तिथ रहे, आयोजन समिति ने भूरा ठाकुर यसवंत परिहार,संकर मीणा दुर्गेश सेन ने बताया कि प्रतियोगिता में 32 टीमो ने हिस्सा लिया।
COMMENTS