देवास। मांगलिया के रहने वाले जयदीप पचोरी ने आरोप लगाया है कि उनके छोटे भाई संजय पचौरी की कृषि भूमि ग्राम मोड़रिया तहसील सोनकच्छ थाना भौरासा में स्थित है, जिसे एक कॉलोनाइजर और उसके साथियों ने धोखाधड़ी कर बिना पैसे दिए अपने नाम से करवा लिया।
पचौरी का आरोप है कि धोखाधड़ी की जांच कलेक्टर देवास द्वारा की गई। प्रथम दृष्टया धोखाधड़ी पाई गई और इस पर कलेक्टर द्वारा प्रकरण दर्ज करने के भी आदेश दिए गए थे। लेकिन भौरासा थाना पुलिस अब तक टालमटोल करती रही। कलेक्टर के आदेश का भी पालन नहीं किया गया।
पचौरी ने आरोप लगाया है कि दोषियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। उनका भाई मानसिक रूप से कमजोर है जिसका लाभ उठाकर फर्जी रूप से रजिस्ट्री संपादित करवाई गई और 22 बीघा जमीन पर बिना पैसे दिए कब्जा कर लिया गया। पुलिस और प्रशासन द्वारा अब तक मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।
🎦 वीडियो देखें
COMMENTS