देवास। मंगलवार 7 जनवरी को राधागंज के क्लब ग्राउंड से #CAA के समर्थन में रैली निकालने पर बैंक नोट थाना पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन के तहत धारा 188 के तहत शेखर पटेल निवासी शिप्रा और एक अन्य के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा और उससे जुड़े संगठनों द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में देशभर में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत देवास में भारत सुरक्षा मंच के बैनर तले एकत्रीकरण और रैली निकाली गई थी। इस रैली के लिए परमिशन नहीं दी गई थी, इसलिए भारत सुरक्षा मंच के शेखर पटेल और एक अन्य के खिलाफ धारा 188 के तहत पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
COMMENTS