देवास। अखिल भारतीय धनगर महासभा की एक विशेष मीटिंग 10 जनवरी को स्थानीय औदुम्बर धर्मशाला छोटी पाती राजबाडा देवास पर संपन्न हुई। बैठक में सभापति मानसिंह चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर परप्रदेश अध्यक्ष रतनसिंह धनगर, अंतरसिंह धनगर प्रदेश प्रवक्ता, यशवंतसिंह धनगर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जगदीश धनगर सीहोर जिलाध्यक्ष, गोरेलाल धनगर, केशरसिंह शाजापुर, कैलाश गोरेगांव भोपाल, कुंवर धनगर, खुमानसिंह चौधरी आदि समाज के प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक का संचालन हरिनारायण सरपंच उचोद ने किया। स्वागत आभार ईश्वरसिंह चौधरी ने व्यक्त किया। बैठक में पदाधिकारियों ने सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारा समाज काफी पिछड़ा हुआ है एवं वर्षो से हमारे द्वारा समाज को आरक्षण की श्रेणी में रखे जाने का अथक प्रयास किये जा रहे हैं जिसमें समाज को सरकार द्वारा दी गई सुविधाएं नहीं मिल पा रही है वह समाज को प्राप्त हो जिससे हमारे समाज का विकास एवं उन्नति मिल सके। सभी समाजजनों ने प्रस्ताव पारित किया कि देवास शहर में जो देव धर्मराज मंदिर मोती बंगला रेलवे पटरी पर जो भूमि है जिस पर कि राजस्व रिकार्ड में जिलाधीश का नाम अंकित है व उक्त भूमि पर अवैध कब्जे कतिपय लोगों द्वारा किये जा रहे है उसे कब्जे से मुक्त कराकर पुन: धनगर समाज देव धर्मराज मंदिर को निर्माण कर समाज के उपयोग हेतु समाजजनों को सौंपी जाए।
इस अवसर पर अखिल भारतीय युवा धनगर के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं म.प्र. कांगे्रस कमेटी महामंत्री शिवा चौधरी ने कहा कि पधारे हुए सभी सजाजजन का चामुण्डा की नगरी में स्वागत हैै एवं मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करूंगा।
COMMENTS