देवास। सिल्वर पार्क कालोनी के रहवासी कुछ दिनों से कालोनी में देवा नामक बदमाष व उसके दो भाईयों व इनके अन्य साथीगणों द्वारा आये दिन अपरारधिक गतिविधियाॅ संचालित कर कालोनी में दहषत फैलाई जा रही है। चोरी की घटनाओं को भी इन लोगों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है, कालोनी की बाउण्ड्रीवाॅल को तोड़कर अवैध कब्जा भी कर लिया गया। इनके विरूद्ध अगर कोई व्यक्ति या परिवार षिकायत की कोषिष करता है तो उसे डराते धमकाते है और जान से मारने तक की धमकी देते है। इसी को लेकर सिल्वर पार्क रहवासियों ने आज एक षिकायती पत्र देवास एसपी को सौंपा।
उक्त जानकारी देते हुए कालोनीवासियों ने बताया कि इन गुंडों का इतना आंतक है कि आये दिन कालोनीवासियों को डराते धमकाते है एवं छत पर चढ़कर परिवार की बहन बैटियों के साथ झुमाझटकी तक करते है। इन लोगों के द्वारा कालोनी के प्लाटों पर अवैध कब्जे भी जमा रखे है। इससे कालोनीवासी दहषत में है। इसी को लेकर बुधवार को दोपहर 2.00 बजे पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपकर इनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी की कार्यवाही की कालोनीवासियों द्वारा मांग की गई है। पूर्व मंे इनकी पुलिस रिपोर्ट भी की गई जिसकी काॅपी संलग्न है।
ज्ञापन देते समय श्रीमती सुनीता शर्मा, पंकज सिसौदिया, रविन्द्र शर्मा, भगवानदासजी, ज्योति दुबे, फाजिया खान, संगीता शर्मा, हेमलता तिवारी, प्रषांत डिडवानी, राहुल नागर, पवन सिसौदिया, भगवानदास काषाल, अमन काषाल सहित कई कालोनीवासी उपस्थित थे।
COMMENTS